Description
कवित्त रामायण राम कथा के अनुछुए पहलुओं को उजागर करते हुए कुछ अपेक्षित पात्रों के साथ भी प्रामाणिक तौर पर न्याय करने का प्रयास करती है । दासी मंथरा, माता कैकेई तथा बालि जैसे निर्दोष पात्रों के प्रति जनमानस में व्याप्त कटु अवधारणा को दूर करके प्रत्येक वर्ण को समान रूप से अधिकार एवं सम्मान प्रदान करने का प्रयास करती है । कवित्त रामायण, मर्यादा पुरुषोत्तम राम के प्रति निष्ठा रखती है ।